AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कहा, "इससे बड़ी कोई बेबुनियाद बात हो सकती है?...वो तो आप की सांसद हैं. पहले संजय सिंह ने आकर कहा कि ये गलत हुआ है... अब जब पुलिस की जांच हो रही है तो उनके(स्वाति मालीवाल) खिलाफ क्या-क्या आरोप लगाए जा रहे हैं...सीएम केजरीवाल के पर्सनल स्टाफ पर क्या क्या आरोप लगे हैं ऐसे में उनकी पार्टी के प्रवक्ता ही अपने सांसद पर आरोप लगे हैं. अब केजरीवाल की पार्टी में आम महिला की बात भूल जाइये, उनकी पार्टी की सांसद के साथ ये हो रहा है. उस पर बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं, ये बहुत ही निचले स्तर की राजनीति है।"
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वाति मालीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं उन्होने बिभव कुमार को क्लीन चिट भी दिया है. आप सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी का कहना है, ''सामने आए वीडियो में जो शब्द हैं उससे साफ है कि जैसा कि वह दावा कर रही हैं, यह उन पर हमला होने के ठीक बाद रिकॉर्ड किया गया था.'' वीडियो में देखा जा सकता है कि न तो उसके कपड़े फटे हैं, न ही वह दर्द में है। इस वीडियो से पता चलता है कि एफआईआर में जो कुछ भी लिखा गया है वह पुलिस को धमकी देते हुए देखा जा सकता है...सीसीटीवी फुटेज में वह पुलिस को धमकी देती नजर आ रही है सीएम आवास के दरवाजे से पता चलता है कि वह आराम से सीएम आवास से बाहर जा रही हैं...''