Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल मारपीट केस में आरोपी और केजरीवाल के बेहद करीबी बिभव कुमार को कोर्ट ने एक बार फिर झटका दे दिया है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने बिभव की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है. बता दें कि AAP की राज्यसभा सांसद ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार ने सीएम हाउस में मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने बिभव को गिरफ्तार कर लिया था.