AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से सीसीटीवी डीवीआर जब्त किया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को गिरफ्तार किया था और देर रात कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. इस बीच बीजेपी पर आम आदमी पार्टी ने नेताओं को फंसाने का आरोप लगाते हुए सीएम केजरीवाल ने सड़क पर उतरकर पार्टी नेताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी दफ्तर के सामने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा. इसके बाद बीजेपी मुख्यालय की ओर तमाम नेता और कार्यकर्ता बढ़े लेकिन उन्हें पुलिस ने रोक दिया और उसके बाद ये लोग वापस आप मुख्यालय आ गए.