Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपनी X (ट्विटर) प्रोफाइल बदल ली है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की फोटो अपनी प्रोफाइल से हटा दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर कथित मारपीट का आरोप लगाने के बाद से ही स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी के निशाने पर आ गई थीं. शुक्रवार शाम पार्टी की ओर से मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वाति के आरोपों को निराधार बताकर खारिज कर दिया गया था.
आम आदमी पार्टी के स्वाति मालीवाल के आरोपों को निराधार बताने के चंद घंटों बाद AAP सांसद ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल की फोटो बदल दी.
पहले केजरीवाल की लगी थी फोटो
बता दें कि इससे पहले उनकी प्रोफाइल पर आम आदमी पार्टी के उस कैंपेन की फोटो लगी थी, जो उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली शराब नीति में जेल जाने के बाद लगाई थी.
ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है- स्वाति
स्वाति मालीवाल ने अपनी प्रोफाइल फोटो बदलने के बाद कुछ टिप्पणी नहीं दी है. हालांकि उन्होंने अपनी X पोस्ट में AAP पर सवाल खड़े किए. उन्होंने लिखा, 'ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है कि मैं गिरफ्तार हुआ तो सारे राज खोलूंगा. इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है.'' उन्होंने कहा, ''आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए. कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी. जमकर चरित्र हनन करो, वक्त आने पर सब सच सामने आएगा!'