Swati Maliwal On Bibhav Kumar: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X के जरिए एक बार फिर केजरीवाल के करीबी बिभव पर गंभीर आरोप लगाए. इसके साथ ही स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास के उन वीडियोज पर भी सवाल दागे जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे.
'वीडियो का लंबा हिस्सा एडिट किया गया'
स्वाति मालीवाल ने X पर लिखा, 'पहले मुझे बेरहमी से Bibhav ने पीटा। थप्पड़ और लातें मारी। जब मैंने ख़ुद को छुड़ा के 112 कॉल करी, तो बाहर जाके सिक्योरिटी बुलायी और वीडियो बनाने लगा। मैं सिक्योरिटी को चीख चीख के बता रही थी की मुझे बहुत बेरहमी से Bibhav ने पीटा है। वो पूरा लंबा हिस्सा वीडियो का edit कर दिया गया। सिर्फ़ 50 सेकंड रिलीज़ किए गये जब मैं security वालों को समझा समझा के खीज चुकी थी. अब फ़ोन फॉर्मेट करके पूरी वीडियो Delete कर दी ?'
दिल्ली पुलिस को भी CCTV में गड़बड़ी की आशंका
वहीं, दिल्ली पुलिस ने भी माना है CM आवास की CCTV फुटेज में गड़बड़ी की आशंका है.
ये भी पढ़ें: Swati Maliwal Vs Bibhav Kumar: केजरीवाल के करीबी बिभव की बढ़ीं मुश्किलें, अब कोर्ट ने ऐसे दिया झटका