Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. अब स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के घर में लगे CCTV में छेड़छाड़ होने की बात कही है.
स्वाति मालीवाल ने अपनी एक्स (X) पोस्ट में दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा, 'मुझे सूचना मिली है कि अब ये लोग घर के CCTV से छेड़छाड़ करवा रहा है...'
वहीं स्वाति ने शुक्रवार शाम को अपनी एक्स (X) की डीपी भी बदल ली. पहले उन्होंने केजरीवाल की तस्वीर वाली फोटो लगाई थी लेकिन अब इसे हटा दिया गया है.
पुलिस ने CM हाउस जाकर रीक्रिएट किया सीन
आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल से हुई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को सीएम हाउस पहुंचकर सीन को रीक्रिएट किया. शुक्रवार की शाम 4:40 पर एफएसएल की एक टीम मुख्यमंत्री आवास पर जांच के लिए पहुंची, साथ में दिल्ली पुलिस की भी एक टीम मौजूद थी करीब आधे घंटे के बाद यानी 5:15 पर एफएसएल की टीम अपनी जांच के बाद वापस लौट गई. तकरीबन सवा घंटे के बाद यानी 6:15 बजे FSL की टीम अपनी अत्यधिक और हेवी इक्विपमेंट के साथ वापस मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची और इस दौरान वहां पुलिस टीम भी मौजूद थी.
इसके करीब 8 मिनट के बाद यानी 6:23 पर दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची करीब आधे घंटे बाद 7 बजकर पांच मिनट पर स्वाती मालीवाल सीएम आवास से बाहर निकलीं. अंत में दिल्ली पुलिस और एफएसएल की टीम सीएम आवास से रात 12.15 बजे निकली. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने कुछ सीसीटीवी कैमरों का डेटा पेन ड्राइव में ले लिया है. पुलिस आज सुबह जांच के लिए दोबारा सीएम आवास जा सकती है.
AAP का आरोप
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल की पूरी पार्टी ने 13 मई को सीएम आवास में ही केजरीवाल के पीए पर मारपीट का आरोप लगाने वाली अपनी ही सांसद स्वाति मालीवाल से पल्ला झाड़ लिया है और उन्हें बीजेपी का मोहरा बता दिया है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, 'स्वाति मालीवाल जी को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर 13 मई को सुबह भेजा गया. इस साजिश का इरादा था, केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाना. स्वाति मालीवाल इस साजिश का चेहरा थीं. स्वाति मोहरा थीं.'
आतिशी ने कहा, 'आज एक वीडियो सामने आया है, जिसने मालीवाल के झूठ की पोल खोल दी है. अपनी प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और वह दर्द में थीं और उनकी शर्ट के बटन तोड़ दिए गए. सामने आया एक वीडियो बिल्कुल अलग हकीकत बयां करता है.'
स्वाति का पलटवार
आतिशी के बयान के बाद स्वाति ने भी पलटवार किया और एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया. दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच क़बूल लिया था और आज U-Turn ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूँगा. इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है. आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए. कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी. जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा!'
आपको बता दें कि गुरुवार को चार घंटे तक स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के सामने अपनी लिखित शिकायत दी. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में 164 के तहत बयान भी दर्ज करवा दिया है. यानी अब स्वाति मालीवाल किसी भी तरीके से बयान से पलट नहीं सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Swati Maliwal Vs Bibhav kumar: अब विभव ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ पुलिस में की शिकायत...लगाया ये आरोप