Swati Maliwal Vs Bibhav kumar: अब विभव ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ पुलिस में की शिकायत...लगाया ये आरोप

Updated : May 18, 2024 07:06
|
Editorji News Desk

Swati Maliwal Vs Bibhav kumar: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी विभव कुमार के खिलाफ मारपीट की FIR दर्ज कराई तो विभव कुमार भी स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंच गए.

विभव ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि, 'स्वाति मालीवाल ने 13 मई को मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में सेंध लगाकर अनधिकृत प्रवेश किया और वहां हंगामा किया.'

शिकायत में कहा गया कि, 'ये आरोप झूठा है कि जब स्वाति मालीवाल सीएम केजरीवाल से मिलने गई थीं तो विभव कुमार ने मुख्यमंत्री के आवास पर उनके साथ मारपीट की.'

विभव कुमार ने शिकायत में आगे कहा कि, 'CM ऑफिस के स्टाफ ने उन्हें वेटिंग एरिया में इंतजार करने को कहा तो वो चिल्लाने लगीं और अपशब्द कहने लगीं.' 

8:40 के करीब CM पहुंची थीं मालीवाल
विभव कुमार ने बताया कि स्वाति मालीवाल 13 मई को 8:40 के करीब सीएम आवास पर पहुंची थीं. उस समय सीएम आवास की मेन एंट्री पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी ने उनकी पहचान के बारे में पूछा. इस पर मालीवाल ने बताया कि वो राज्य सभा की सांसद हैं. स्वाति मालीवाल ने कहा कि उन्हें अंदर जाने दिया जाए क्योंकि उनका सीएम के साथ अपॉइंटमेंट है. वेरिफिकेशन करने पर सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रिकॉर्ड में ऐसा कोई अपॉइंटमेंट नहीं है. इसके बाद मालीवाल जबरदस्ती सीएम आवास में घुस गईं.

'इंतजार करने को कहा तो किया हंगामा'
विभव कुमार शिकायत में आगे कहा कि, 'CM ऑफिस के स्टाफ ने उन्हें वेटिंग एरिया में इंतजार करने को कहा. ये वेटिंग रूम सीएम आवास परिसर में ही लेकिन मेन बिल्डिंग जहां सीएम रहते हैं वहां नहीं है. जब उनसे CM आवास की मेन बिल्डिंग के बाहर इंतजार करने को कहा गया तो वो चिल्लाने लगीं और CM ऑफिस स्टाफ को अपशब्द कहने लगीं. करीब 9 बजे CM ऑफिस के स्टाफ की तरफ से कड़ी आपत्ति के बावजूद वो वेटिंग एरिया से निकलकर CM आवास की मेन बिल्डिंग में पहुंच गईं.'

'तुम्हारी औकात क्या है?'
शिकायत में आगे कहा गया कि करीब 9 बजकर 22 मिनट पर शिकायतकर्ता (विभव कुमार) सीएम आवास की मेन बिल्डिंग में पहुंचते हैं जहां पाते हैं कि स्वाति मालीवाल ड्राइिंग रूम में बैठी हुई हैं. शिकायतकर्ता उनके पास जाते हैं और विनम्रता से उन्हें सीएम से मुलाकात के लिए उचित प्रक्रिया का पालन करने की अपील करते हैं. इस पर स्वाति मालीवाल शोर करने लगती है और कहती है कि 'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई...एक एमपी को रोकेन की...तुम्हारी औकात क्या है?'

ये भी पढ़ें: Swati Maliwal का CM आवास से जुड़ा वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस देखिए Special Report 

Swati Maliwal assault case

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?