T Raja Singh Arrested: इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से निलंबित विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. हैदराबाद पुलिस ने ऐहतियातन हिरासत अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की. राजा सिंह के विवादित बयान को लेकर हैदराबाद में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि ये कार्रवाई एहतियातन हिरासत अधिनियम 1986 के तहत की गई है. टी राजा सिंह को इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद (Controversial Remarks on Islam and Prophet Muhammad) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए 23 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उस दिन बाद में एक स्थानीय कोर्ट ने राजा सिंह को रिहा कर दिया था. स्थानीय कोर्ट ने ये फैसला इसलिए दिया था क्योंकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते समय सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया था.
मंगलहाट पुलिस थाने में राजा सिंह के खिलाफ दर्ज शिकायत में उसे एक उपद्रवी करार देते हुए पुलिस ने बयान में कहा कि वह आदतन भड़काऊ भाषण देता रहा है और इसके जरिए अलग अलग समुदायों में वैमनस्य पैदा करने का काम कर रहा है. पुलिस ने बताया कि 25 अगस्त को उस पर पीडी एक्ट लगाया और उसे हैदराबाद के चेरलापल्ली जेल (Cherlapally Jail) में रखा जाएगा.
पुलिस आंकड़ों के मुताबिक टी राजा सिंह के खिलाफ 2004 से अब तक कुल 101 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें से 18 मामले सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने से जुड़े हैं. इससे पहले, राजा सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन - All India Majlis E Ittehadul Muslimeen (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने गुरुवार को कहा कि हैदराबाद के कुछ हिस्सों में हुआ प्रदर्शन सीधे तौर पर बीजेपी नेता राजा सिंह के भाषण का नतीजा है.
ट्विटर पर ओवैसी ने कहा कि पुलिस ने बुधवार को शाह अली बांदा इलाके से 90 लोगों को हिरासत में लिया था और उनके दखल के बाद हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा किया गया. हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने ट्विटर पर कहा, 'यह हालात राजा सिंह के नफरत फैलाने वाले भाषण का सीधा नतीजा है. उन्हें जल्द से जल्द जेल भेजा जाना चाहिए. मैं फिर से शांति बनाए रखने की अपनी अपील दोहराता हूं. हैदराबाद हमारा घर है, इसे सांप्रदायिकता का शिकार नहीं बनने दिया जाना चाहिए.'
ये भी देखें- Prophet Muhammad: MLA T Raja Singh को जमानत मिलने से भड़के प्रदर्शनकारी, हैदराबाद जेल के बाहर बवाल जारी