Tajinder Bagga Returns: तेजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) को दिल्ली पुलिस कुरूक्षेत्र से दिल्ली वापस ले आई है. दिनभर चले बवाल के बाद हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया और पंजाब पुलिस खाली हाथ रह गई. वहीं, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से भी पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस को निराशा हाथ लगी. हाईकोर्ट ने तेजिंदर बग्गा को हरियाणा की सीमा में ही रोक जाने की मांग ठुकरा दी.
बता दें कि BJP प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया था और उनको लेकर मोहाली के लिए निकली थी. लेकिन दिल्ली पुलिस के कहने पर हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस के काफिले को रोक लिया था.
ये भी पढ़ें| Tajinder Bagga Arrested: बग्गा की गिरफ्तारी पर चोर-पुलिस का खेल ! आमने-सामने AAP-BJP
दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का केस
इसके बाद पंजाब पुलिस पर दिल्ली में अपहरण की FIR भी दर्ज हो गई थी. दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर विक्रमजीत और इंस्पेक्टर हेमंत कुमार अलग-अलग गाड़ियों में तेजिंदर बग्गा को लेने पहुंचे थे. जहां हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया.