Tamil Nadu News: डीएमके (DMK) नेता के पोनमुडी को 22 मार्च को राज्यपाल आरएन रवि द्वारा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के मंत्रिमंडल में फिर से शामिल किया गया. ये तब हुआ जब सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल को चेतावनी दी थी. राज्यपाल ने संवैधानिक नैतिकता का हवाला देते हुए पोनमुडी को उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में पद की शपथ दिलाने से इनकार कर दिया था.
बता दें कि पोनमुडी को 21 दिसंबर 2023 को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. मद्रास हाईकोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में उन्हें दोषी ठहराया और तीन साल की कैद की सजा सुनाई थी, लेकिन 11 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने सजा को निलंबित कर दिया.
CJI डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने हैरानी जताते हुए कहा था कि राज्यपाल कैसे कह सकते हैं कि पोनमुडी की दोबारा नियुक्ति संवैधानिक नैतिकता के खिलाफ होगी.
Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल की रिमांड पर फैसला सुरक्षित