Tamil Nadu: तमिलनाडु के कैबिनेट मंत्री वी सेंथिल बालाजी की बर्खास्तगी पर फिलहाल रोक लग गई है. राज्यपाल आरएन रवि ने सेंथिल की बर्खास्तगी के आदेश को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है.
गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री स्टालिन को भेजे लेटर में राज्यपाल ने कहा कि वो पहले इसपर अटॉर्नी जनरल से चर्चा करेंगे और कानूनी सलाह के बाद फैसला लिया जाएगा.
खबरों के मुताबिक, इस मामले में गृह मंत्री की दखल के बाद राज्यपाल ने अपना फैसला बदला है. बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोप में गुरुवार सुबह राज्यपाल ने बालाजी को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा था कि वह इस फैसले को कानूनी रूप से चुनौती देंगे.
दरअसल, सेंथिल बालाजी पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप हैं. सेंथिल बालाजी पर नौकरी के बदले पैसे लेने और मनी लॉन्ड्रिंग सहित भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं, सामना कर रहे हैं. फिलहाल वह आपराधिक मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. उन पर पीएमएलए और आईपीसी की धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं.