Tamil Nadu: तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद तमिलिसाई सुंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) बीजेपी में शामिल हो गईं हैं. भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया.
राज्यपाल का पद छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर सुंदरराजन को वाम दलों और डीएमके की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में अन्नामलाई ने कहा कि ऊंचे पदों पर बैठे लोगों का पद छोड़कर फिर से आम नागरिक के रूप में जनता की सेवा शुरू करना केवल भाजपा में संभव है.
अन्नामलाई ने कहा कि भाजपा के अलावा किसी राजनीतिक दल से जुड़ा व्यक्ति ऊंचा पद नहीं छोड़ेगा और उनके लिए राजनीति उच्च पदों पर आसीन होने का ही जरिया है. अन्नामलाई ने कहा कि सुंदरराजन ने राज्यपाल के रूप में बहुत अच्छी तरह काम किया और पद छोड़कर फिर से राजनीति में आना जनता के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है.
बता दें कि सुंदरराजन ने 2019 में भाजपा से इस्तीफा देकर तेलंगाना की राज्यपाल के रूप में कामकाज संभाला था. उन्हें 2021 में पुडुचेरी की उप राज्यपाल नियुक्त किया गया था.