TDP chief N Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें सीआईडी ने गिरफ्तार किया था.
रविवार को विजयवाड़ा की एसीबी कोर्ट में उन्हें पेश किया गया जहां से 23 सिंतबर तक न्यायिक हिरासत में उन्हें भेज दिया गया.आपको बता दें कि कौशल विकास निगर घोटाले में उनकी कथित भूमिका को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
पूर्व सीएम नायडू की ओर से पेश हुए सुप्रीम कोर्ट के वकील सिद्धार्थ लूथरा की टीम के वकीलों और सीआईडी के वकीलों के बीच अदालत में करीब 7 घंटे तक बहस चली इसके बाद कोर्ट ने चंद्रबाबू नायडू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
नायडू को शनिवार को नंदयाला में उनके आवास से सुबह उस वक्त गिरफ्तार किया गया था जब वो सो रहे थे
Rahul Gandhi : राहुल गांधी बोले, I.N.D.I.A गठबंधन से चिढ़कर सरकार ने देश का नाम बदलने का फैसला लिया