Tej Pratap Yadav Meeting: बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री और लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav ) फिर विवादों में आ गए हैं. यह विवाद तेज प्रताप की विभागीय बैठक के बाद शुरू हुआ है. दरअसल, तेज प्रताप सरकारी बैठक में अपने जीजा शैलेश कुमार (Shailesh kumar) को भी साथ ले गए. बैठक की तस्वीर जारी होते ही BJP हमलावर हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने ट्वीट करते हुए कहा, 'बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री तेज प्रताप यादव को कोई हल्के में ना ले. हमारे भाई शैलेश जी भी साथ बैठे हैं. मेरा दावा है कि राजद के सभी मंत्रियों से शैलेशजी ज्यादा समझदार- ज्ञानी- टैलेंटेड जरूर हैं. शैलेश भाई का आशीर्वाद रहा तो तेज प्रताप सबसे बेस्ट मिनिस्टर साबित होंगे.'
खबरों के मुताबिक लालू यादव के दामाद शैलेश कुमार पिछले 2 दिनों से लगातार तेज प्रताप के साथ विभागीय बैठक में शामिल हो रहे हैं. बैठक की तस्वीरें सामने आने के बाद विपक्ष ने बवाल मचा दिया है. महागठबंधन की नई सरकार के तहत नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 16 अगस्त को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था. इसमें लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मंत्री बने थे. तेजप्रताप ने उस दिन से ही अपने विभाग का कामकाज संभाल लिया था.