लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है. तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) से मिलकर आरजेडी से इस्तीफा देने की बात कही है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा कि मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया. सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा.
तेजस्वी यादव के खिलाफ खोल चुके हैं मोर्चा
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव पहले भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ पार्टी में मोर्चा खोल चुके हैं. बता दें कि तेज प्रताप यादव हाल ही में राबड़ी आवास पर आयोजित की गई इफ्तार पार्टी में पूरे परिवार के साथ नजर आए थे. यहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के साथ बैठे देखा गया था.
तेज प्रताप ने हाल में किया था बड़ा वादा
हालांकि इसके बाद उन्होंने सीएम से मुलाकात के बाद यह कह कर सबको चौंका दिया था कि उनकी नीतीश कुमार से बात हुई है. जल्द ही तेजस्वी यादव बिहार के सीएम बनेंगे. उधर, सोमवार को पार्टी के एक नेता ने तेज प्रताप यादव पर राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी के दौरान मारपीट का आरोप लगाया है. जिसके बाद बिहार में यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Delhi Building Collapses: NDRF ने दीवार काटकर मजदूरों की बचाई जान