Tej Pratap Yadav: RJD चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के बेटे और बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने ही एक वरिष्ठ नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. RJD के राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक छोड़ कर बीच से निकले तेज प्रताप से मीडिया कर्मियों ने जब वजह पूछ लिया तो उन्होंने कहा कि गाली सुनने के लिए बैठक में क्यों रहेंगे? तेज प्रताप ने कहा कि एक-एक की हैसियत बता देंगे.
तेज प्रताप का आरोप है कि कार्यक्रम के बारे में पूछे जाने पर श्याम रजक (Shyam Rajak) ने बहन की गाली दी. उन्होंने कहा कि मेरी बहन और पीए को गाली दी गई. इसका ऑडियो हम बिहार की जनता को सुनाएंगे. तेज प्रताप ने कहा कि श्याम रजक RSS और बीजेपी के एजेंट हैं. ऐसे BJP-RSS के लोगों को संगठन से बाहर कर देना चाहिए.
वहीं राष्ट्रीय जनता दल के नेता श्याम रजक ने कहा कि मुझे इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करनी है. तेजप्रताप जो कहना चाहते हैं, वह कह रहे हैं. वह शक्तिशाली हैं और मैं एक दलित व्यक्ति हूं. इसके अलावा कुछ नहीं कह सकता.
बता दें रविवार से RJD का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन नई दिल्ली में शुरू हुआ. खबर है कि RJD के भीतर परेशानी बढ़ती दिख रही है, क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह रविवार को नई दिल्ली में शुरू हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल नहीं हुए.