बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपनी अलग वजहों से चर्चा में रहते हैं. इस बार तेज प्रताप यादव साइकिल चलाकर सचिवालय पहुंचे. उनका कहना है कि सपा के दिवंगत संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को मैंने सपने में देखा था और उनसे पर्यावरण को बचाने के लिए साइकिल (Bicycle)चलाने की प्रेरणा ली .
ये भी देखे: मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर तेजस्वी बोले- मुझे जल्दी नहीं, 2024 में बीजेपी को हराना लक्ष्य
मेरे सपने में नेताजी आए- तेज प्रताप
मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैंने वृंदावन (Vrindavan)जाने का सपना देखा और नेताजी मुलायम सिंह यादव को देखा. मैं फिर सैफई (Saifai)गया. मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें और उनके गांव को देखना चाहता हूं. हमनें साइकिल की सवारी की … मैंने साइकिल पर सचिवालय जाने, पर्यावरण बचाने और नेताजी के संदेश को फैलाने का फैसला किया.
ये भी पढ़े:आजम खान के समर्थन में अखिलेश यादव समेत कई एसपी नेता शेरवानी पहनकर पहुंचे विधानसभा