Tejashwi Met Arvind Kejriwal: मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. CM केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मुझे आज अपने आवास पर तेजस्वी यादव का स्वागत करते हुए खुशी हुई. यह बहुत ही उपयोगी बैठक थी. देश को प्रभावित करने वाले कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई.''
वहीं तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि, 'आज दिल्ली के मा० मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी से मुलाकात के दौरान वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई. बीजेपी सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों, संसाधनों, राष्ट्रीय संपत्ति और देश को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया है. हम सबों को मिलकर देश बचाना है.
यह भी पढ़ें: Hemant Soren: 'कभी डायन थी महंगाई, अब बीजेपी की भौजाई ' झारखंड के सीएम ने कसा तंज