INDIA Alliance Rally: तेजस्वी यादव ने पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की रैली में जमकर बीजेपी पर हमला किया. उन्होने कहा कि बीजेपी वाशिंग मशीन के साथ साथ डस्टबिन बन गई है. उन्होने कहा कि पीएम मोदी 2 करोड़ रोजगार की बात की थी लेकिन उसका क्या हुआ? बीजेपी के लोग गोबर को भी गाजर का हलवा बनाकर परोस देते हैं..ये लोग झूठे लोग हैं. पीएम पर हमला करते हुए कहा कि अपने पिता का नाम क्यों नहीं लेता हैं..कल आपने बोला आज उसका जवाब दे रहे हैं..उन्होने कहा कि मोदी जी जरा बताइये 90 हजार करोड़ का मुनाफा यूपीए वन में रेलवे में हुई थी वो किसके बदौलत थी?
मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, डी राजा समेत मंच पर मौजूद तमाम लोगों का तेजस्वी यादव ने स्वागत किया और भारी भीड़ का अभिवादन किया. तेजस्वी ने कहा कि उन्होने 35 किलोमीटर की यात्रा की और लोगों को कहा कि आप पटना आएं और भारी संख्या में लोग अपना समर्थन जताने आएं.
चाचा जी पलट गए लेकिन जहां भी रहें सुखी रहें. हम आपसे पूछना चाहते हैं कि सबसे पहली बार आपने किसके मुंह से सुना था 10 लाख नौकरी का..पटना में नीतीश कुमार पोस्टर लगवा रहें हैं कि रोजगार मतलब नीतीश कुमार ये वही हैं जो कह रहे थे कहां से लाएगा पैसा.. जो 17 साल में नहीं हुआ उसी सीएम के हाथों 17 महीने में हमने नौकरियां दी. विपरीत परिस्थिति में जाति आरक्षण, आरक्षण सीमा 75 फीसदी की, दलित आदिवासियों की सीमा बढ़ाया. बिहार में हमने केवल 17 महीने में करके दिखाया. शिक्षा के क्षेत्र में हमने काम किया.
स्वास्थ्य विभाग के फाइल दबा करके रखे हैं सीएम नीतीश.. इस लड़ाई में आप साथ दोगे तो तेजस्वी आपकी लड़ाई जीत जाएगा. माई बाप की पार्टी है. और माई- बाप हमारी जनता है, आप ही हमारी प्रेरणा है.