बिहार (Bihar) में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) के अंदर की कलह थम नहीं रही है .इस बीच आरजेडी नेताओं (RJD Leaders) की बिहार के सीए नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी भी जारी है. हालांकि इस पर अब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने जवाब दिया है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर टिप्पणी करने वाले पार्टी के नेताओं को तेजस्वी यादव ने साफ शब्दों में कहा है कि जो भी पार्टी के खिलाफ काम करेगा तो उन पर कार्रवाई होगी.
ये भी देखे:मुलायम सिंह को पद्म विभूषण मिलने पर क्यों खुश नहीं हैं बहू डिंपल यादव?
तेजस्वी यादव ने की दो टूक...
जदयू और राजद गठबंधन में टकराव की अटकलों पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गुरुवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जो आप कल्पना कर रहे हैं और कथाओं की स्थापना कर रहे हैं, ऐसा कुछ नहीं है. हम जानते हैं कि इन घटनाओं के पीछे कौन है.
ये भी पढ़े:Rishabh Pant की जान बचाने वालों को उत्तराखंड के सीएम धामी ने किया सम्मानित