Tejashwi Yadav Press Conference: नीतीश कुमार (Nitish kumar) के पलटी मारते ही लालू यादव के लाल तेजस्वी का तेज बढ़ गया है. वो दोगुनी ताकत से बीजेपी पर बरस रहे हैं. पटना में नीतीश कुमार के साथ की गई ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी तेजस्वी ने नीतीश कुमार की तारीफ के साथ-साथ बीजेपी की खूब खिंचाई भी की. उन्होंने क्या कुछ कहा, प्वाइंट्स में जानिए-
तेजस्वी यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस- (Tejashwi Yadav Press Conference)
- 'BJP जिसके साथ रहती है उसको खत्म करने में रहती है'
- देश में अराजकता का माहौल बन रहा है: तेजस्वी
- 'आज ही के दिन अंग्रेजों भारत छोड़ों का नारा मिला था'
- बिहार ने देश को एक संदेश दिया: तेजस्वी यादव
- जनता विकल्प चाहती है: तेजस्वी यादव
- नीतीश कुमार ने लीडर की तरह निर्णय लिया है
- BJP का एजेंडा बिहार में नहीं चलने देंगे