Tejashwi Yadav Birthday: RJD नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज यानी 9 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर पहले उन्होंने रात के 12 बजे अपने परिवार के साथ केट काटा. इसकी तस्वीर भी सामने आई. इस तस्वीर में तेजस्वी के बड़े भाई और मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav), उनकी मां राबड़ी देवी नजर आईं.
तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई
वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खास अंदाज में तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी. तेजस्वी पटना में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें सामने आई. जहां नीतीश कुमार ने गर्मजोशी के साथ तेजस्वी यादव को गले लगाया.
नीतीश के पैर छूते और गले मिलते नजर आए तेजस्वी
इस दौरान ज्ञान भवन के बाहर तेजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश के पैर छूते और गले मिलते नजर आए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तेजस्वी ने गुलदस्ता भेंट किया. नीतीश ने कहा क्या जी आज जन्मदिन है आपका. उनसे हाथ मिलाया. तभी तेजस्वी ने नीतीश के पैर छूए और गले मिले. दोनों हंसते हुए अंदर चले गए. इसके बाद एक और तस्वीर कार्यक्रम के दौरान की भी वायरल हो रही है. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने डिप्टी सीएम को मुस्कुराते हुए गले लगाते नजर आए.