'इंडिया' बनाम 'भारत' विवाद में अब देशभर के राजनेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे 'इंडिया' नाम से इतना डरे हुए क्यों हैं? तेजस्वी के मुताबिक 'इंडिया' बनाम 'भारत' विवाद यह दिखाता है कि PM मोदी INDIA गठबंधन से डरे हुए हैं. हमारे नारे में ही है "जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया" है. कुछ दिन पहले तक यह 'वोट फॉर इंडिया' बोलते थे और अब भारत लिख रहे हैं. यह कहां-कहां से हटाएंगे? प्रधानमंत्री के जहाज में भी 'इंडिया' है. इनको हर योजना, मंत्रालय से नाम हटाना होगा. एक राज्य का बजट बन जाए वे इतना खर्चा नाम बदलने में करेंगे.
गौरव गोगोई ने भी 'इंडिया' शब्द को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना
इससे पहले कांग्रेस नेता और मणिपुर से सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि ISRO ने जो चंद्रयान भेजा, वह गुलामी का प्रतीक है? ISRO, IIT में जो इंडिया है उसे बदलेंगे? क्या IIT गुलामी का प्रतीक है? INDIA गठबंधन का गठन होने के बाद भाजपा के मन में नई नफरत जाग चुकी है. भाजपा को 2014 से अब तक 'इंडिया' शब्द से कोई दिक्कत नहीं थी. यह लोगों का ध्यान असल मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.