उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की जेडीयू (JDU) से विदाई के बाद पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) द्वारा दिए बयान ने कुछ अच्छा संकेत नहीं दिया है. मंगलवार को पटना में चौथे कृषि रोडमैप को लेकर आयोजित किसान समागम में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ढाई घंटे देर से पहुंचे. नीतीश के बगल में रखी गई उनकी कुर्सी बहुत देर तक खाली रही... इस वजह से तेजस्वी यादव की नाराजगी की अटकलें भी तेज हो गईं.
बिहार में जल्द ही चौथा कृषि रोडमैप लागू किया जाना है. इसी पर विमर्श के लिए मंगलवार को पटना के ज्ञान भवन में किसान समागम कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें राज्य के 4700 से ज्यादा किसान पहुंचे. CM नीतीश कुमार और दूसरे मंत्री भी इसमें शामिल थे. नीतीश सहित दूसरे मंत्री वक्त पर पहुंच गए लेकिन तेजस्वी यादव बहुत देर तक नहीं पहुंचे. तब तक मुख्यमंत्री के बगल में रखी गई उनकी कुर्सी खाली ही रही.
बीच सियासी महकमे में अटकलें लगनी शुरू हो गईं. कहा जाने लगा कि कहीं तेजस्वीर नाराज तो नहीं हो गए हैं? दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू से इस्तीफा दिया और इसके बाद जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने साफ कर दिया कि जेडीयू का आरजेडी में विलय नहीं होगा. नीतीश ही 2025 तक सीएम रहेंगे. 2025 के विधानसभा चुनाव में कौन सीएम कैंडिडेट होगा, इसपर बाद में फैसला लिया जाएगा.
ये भी देखें- Upendra Kushwaha पर तिलमिलाई नीतीश की पार्टी JDU, ललन सिंह ने कहा- हमने कब कहा तेजस्वी होंगे CM?