Bihar NEET Paper Leak: 'बिहार NEET पेपर लीक कांड में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का हाथ है.' ये बड़ा आरोप लगाया है केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने. उन्होंने साफ कहा कि घोटाला RJD के DNA में है.
बिहार के डिप्टी CM ने किया बड़ा दावा
अब सवाल ये कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर इतना बड़ा आरोप किस बुनियाद पर लगाया ? दरअसल, बिहार के डिप्टी CM विजय कुमार ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम ने NEET पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड सिकंदर कुमार के लिए गेस्ट हाउस में कमरा बुक करवाया था.
गेस्टहाउस के कर्मचारी ने किया खुलासा
तेजस्वी यादव के निजी सचिव पर डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा के इन आरोपों पर मुहर लगाई गेस्टहाउस कर्मी प्रदीप कुमार ने. जिन्होंने दावा किया है कि तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने उन्हें सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करने के लिए कहा था.
राहुल गांधी भी बोले- जांच के बाद कार्रवाई हो
बिहार में NEET पेपर लीक कांड के आरोप तेजस्वी यादव पर लगे तो दिल्ली तक सियासी उठा-पटक शुरू हो गई. खुद तेजस्वी यादव के खास राजनीतिक दोस्त बन चुके राहुल गांधी ने भी मीडिया में साफ कहा कि जांच होनी चाहिए और जिन्होंने भी पेपर लीक कराया है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
बिहार में NEET पेपर लीक कांड में तेजस्वी यादव को घसीटा जा रहा है. हालांकि हकीकत क्या है वो निष्पक्ष जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें: NEET Paper Leak: पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, देखें बवाल का LIVE VIDEO