Bihar News: तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का एक भाषण फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के सामने RJD नेता तेजस्वी यादव अपने भाषण में बार-बार अटकते रहे. बिहार विधानसभा (Bihar assembly) भवन के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में नेता प्रतिपक्ष लिखा हुआ भाषण पढ़ रहे थे. शब्दों को ठीक से नहीं पढ़ पा रहे थे. तेजस्वी को भाषण के लिए चार मिनट मिला था. भाषण के समय नेता प्रतिपक्ष के चेहरे पर तनाव दिखा. समारोह में विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के स्वागत भाषण के बाद दूसरे नंबर पर भाषण देने के लिए तेजस्वी यादव को बुलाया गया था.
तेजस्वी यादव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कर्पूरी ठाकुर (Karpuri Thakur) को भारत रत्न (Bharat Ratn) से सम्मानित किया जाए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने यहां विधानसभा परिसर के शताब्दी समारोह में अपने संक्षिप्त संबोधन में यह मांग रखी.
बिहार BJP प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा की तेजस्वी यादव लिखा हुआ भाषण नहीं पढ़ सके. बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. उनको पढ़ाई करने की जरुरत है. वहीं, JDU प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि आज साबित हो गया कि उनकी राजनीति अनुकंपा के आधार पर है. उनकी खूबी यही है कि लालू यादव के पुत्र हैं. उनकी विरासत संभालने की कोशिश कर रहे हैं.