Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बड़ी बात कही है. तेजस्वी ने कहा कि अगर विपक्ष प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार (Prime minister post) के तौर पर नीतीश कुमार के नाम पर विचार करता है तो वह इसके लिए ‘मजबूत उम्मीदवार’ हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं पूरे विपक्ष (opposition) की ओर से बोलने का दावा नहीं कर सकता.
RJD नेता ने कहा कि नीतीश कुमार के पास 37 साल से ज्यादा का व्यापक संसदीय और प्रशासनिक अनुभव (parliamentary and administrative experience) है और उन्हें जमीनी स्तर पर व अपने साथियों के बीच अपार समर्थन प्राप्त है. तेजस्वी ने कहा कि क्षेत्रीय दलों और अन्य प्रगतिशील राजनीतिक समूहों को अपने छोटे-मोटे नफा-नुकसान से परे देखना होगा और गणतंत्र को बचाना होगा. उन्होंने कहा कि अगर हमने अब गणतंत्र को बर्बाद होने से नहीं बचाया तो इसे दोबारा स्थापित करना बहुत मुश्किल होगा.
यह भी पढ़ें: Gujarat Cabinet: गुजरात चुनाव से पहले कैबिनेट में बड़ा बदलाव, दो मंत्रियों से वापस लिए विभाग
दरअसल वक्त वक्त पर नीतीश कुमार की JDU के नेता भी इस बात पर बल देते हैं कि CM नीतीश एक पीएम मैटेरियल हैं. जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि पूरा देश उनका इंतजार कर रहा है. वहीं इससे पहले JDU के मुखिया ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार का मुख्य ध्यान 2024 के लोकसभा चुनावों में BJP से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने पर है.