Bihar Politics: RJD यानी राष्ट्रीय जनता दल की कमान अब पूरी तरह से तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के हाथों में आ गई है. अब पार्टी में जो भी फैसला होगा वो तेजस्वी यादव ही लेंगे और वो सभी को मंजूर होगा.
मंगलवार को RJD के विधानमंडल दल की बैठक में तेजस्वी यादव को सर्वसम्मति से इस पर फैसला लिया गया. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu yadav) की मौजूदगी में तेजस्वी को ये अधिकार दिया गया, और पार्टी का पूर्ण भार तेजस्वी यादव के हाथों में सौंप दिया गया.
दरअसल, आरजेडी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने ये प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें पार्टी से संबंधित सभी नीतिगत फैसला लेने की जिम्मेदारी तेजस्वी यादव को सौंपने की मांग की गई थी.
विधानमंडल दल की बैठक में खुद लालू यादव ने सभी विधायकों से हाथ उठवा कर ये पूछा कि अगर तेजस्वी यादव कोई भी फैसला लेंगे उसपर आप लोग सहमत होंगे? इस पर सबने हां में जवाब दिया, और एक तरह से पार्टी अध्यक्ष के तौर पर तेजस्वी की अघोषित ताजपोशी हो गई.