बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी के एक्सीडेंट की खबर है. काफिले की एक एस्कॉर्ट गाड़ी और कार के बीच टक्कर होने से मौके पर ही ड्राइवर की मौत हो गई जबकि छह पुलिसकर्मी इस हादसे में घायल हुए. खबर है कि जन विश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी का काफिला पूर्णिया के बेलौरी से गुजर रहा था कि तभी ये हादसा हो गया.
बताया गया कि काफिले में शामिल स्काउट कार कटिहार फोरलेन सड़क पर रॉन्ग साइड में चली गई और यही हादसे की वजह बनी. रिपोर्ट्स के मुताबिक घायलों को जीएमसीएच में एडमिट कराया गया है जिनमें पांच की हालत बेहद गंभीर है. सूचना पाकर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा घायलों से मिलने पहुंचे जहां डॉक्टर्स को घायलों के उचित इलाज का निर्देश दिया गया.
मृतक के परिजन भी लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं और हादसे की जांच की मांग कर रहे हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की जा सकती है.