Bihar के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को लेकर दिए गए बयान पर राजनीति गर्मा गई है. बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी का नित्यानंद राय की RJD में जाने की इच्छा का दावा झूठा है. यह उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है.BJP के मुताबिक ED से बचने के लिए खुद तेजस्वी यादव ने नित्यानंद राय से मुलाकात की थी.
आपको बता दें कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से चल रही जुबानी जंग के बीच कहा था कि आज नित्यानंद भले ही मंत्री बन गए हैं लेकिन वे आरजेडी में शामिल होना चाह रहे थे. तेजस्वी ने कहा कि नित्यानंद ने उनके पास आकर कहा था कि उनका बीजेपी में मन नहीं लग रहा है, इसलिए आरजेडी के साथ आना चाहते हैं. तेजस्वी के मुताबिक नित्यानंद राय मंत्री बनने से पहले आरजेडी में आना चाहते थे लेकिन अब मंत्री बनने पर बड़े बयान दे रहे हैं.
GST Rates Hike: 'महंगाई' पर अपनी सरकार पर ही बिफरे वरुण गांधी, राहुल-अखिलेश ने भी घेरा
दरअसल दोनों नेताओं की जुबानी जंग उस वक्त शुरू हुई जब तेजस्वी यादव ने एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) की तुलना मूर्ति से कर दी थी. तेजस्वी ने कहा था कि द्रौपदी मुर्मू के प्रति उनकी कोई दुर्भावना नहीं थी. उनकी पार्टी यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) का समर्थन कर रही है, क्योंकि वो मुखर हैं और उनसे केंद्र में सरकार पर कुछ नियंत्रण रखने की उम्मीद की जा सकती है. तेजस्वी के इस बयान का नित्यानंद राय ने निंदा की थी.
इसे भी पढ़ें :NEET EXAM: चेकिंग के नाम छात्राओं को ब्रा उतारने को किया मजबूर, पुलिस में शिकायत दर्ज