कर्नाटक से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने अपने उस बयान को बिना शर्त वापस ले लिया है, जिसमें उन्होंने इतिहास से लेकर अब तक धर्मांतरण करने वाले सभी लोगों को हिंदू धर्म में वापस लाने और हिंदुओं का पुनर्जागरण करने की बात कही थी.
तेजस्वी ने सोमवार को एक ट्वीट कर लिखा कि, 'दो दिन पहले उडुपी के श्री कृष्णा मठ में हुए एक कार्यक्रम में मैंने 'भारत में हिंद पुनरुत्थान' विषय पर बात की थी. खेदजनक है कि मेरे भाषण के दौरान की कुछ टिप्पणियां विवाद में बदल गई हैं, इसलिए मैं बिना किसी शर्त के अपने बयान वापस लेता हूं.
दरअसल, हाल ही में कर्नाटक के उडुपी जिले में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद ने कहा था कि, ऐसे लोग जो हिंदू धर्म के थे लेकिन इस्लाम या ईसाई धर्म में चले गए, उन्हें वापस हिंदू धर्म में लाना हमारा कर्तव्य है.
उन्होंने आगे कहा कि, पाकिस्तान में जिन हिंदुओं को इस्लाम में परिवर्तित किया गया था, उन्हें वापस अपने धर्म लाया जाना चाहिए. और इस काम के लिए सभी मठों और मंदिरों का सालाना टारगेट होना चाहिए. तेजस्वी सूर्या का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो इसपर विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद उन्हेंने बिना शर्त इसे वापस ले लिया.