तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) ने गुरुवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा. केसीआर (KCR) ने मोदी सरकार पर विभाजनकारी राजनीति करने और देशभर में गैर-भाजपा सरकारें (Non BJP Goverment) गिराने का प्रयास करने का आरोप लगाया. रंगारेड्डी जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विवादित टिप्पणी भी की. उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता में बैठे 'दुष्ट' लोगों की विदाई के बाद ही देश और राज्य का भला होगा.
उन्होंने केंद्र सरकार पर ये आरोप भी लगाया कि साल 2014 में आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद कृष्णा नदी के जल में तेलंगाना के हिस्से को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. सीएम राव ने आगे कहा कि इन दुष्ट लोगों को अलविदा कहने के बाद ही देश का प्रायश्चित हो पाएगा और सुनहरा तेलंगाना बन पाएगा.
ये भी पढ़ें-T Raja Singh Arrested: BJP से निलंबित टी राजा सिंह फिर गिरफ्तार, चेरलापल्ली जेल में रखेगी पुलिस
तेलंगाना को राष्ट्रीय राजनीति में एक जीवंत भूमिका निभाते हुए महायज्ञ में भी भागीदार बनना चाहिए, जो यह साबित करेगा कि धार्मिक पागलपन के शिकार इन लोगों के लिए इस देश में कोई जगह नहीं है, जिन्होंने लोगों को विभाजित करके समाज में अधीरता पैदा की और अलोकतांत्रिक तरीके से विपक्षी दलों की सरकारों को गिराया.
ये भी पढ़ें-UP News: भूपेंद्र चौधरी बने यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष, जानें पार्टी ने क्यों लगाया दांव?