रविवार सुबह तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister K. Chandrashekar Rao) को पेट में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें हैदराबाद (Hyderabad) के गचीबोवली के AIG अस्पताल में भर्ती (Admitted in Hospital) कराया गया.
डॉक्टरों ने कहा कि मेडिकल जांच के दौरान केसीआर के पेट में अल्सर (ulcers) पाया गया है, जिसका इलाज जारी है. हॉस्पिटल के मुताबिक केसीआर के बाकी सभी पैरामीटर नॉर्मल हैं. 69 वर्षीय केसीआर को अल्सर की दवाएं दी गई हैं. अस्पताल पहुंचे केसीआर के साथ उनकी बेटी कविता और पत्नी शोभा भी थीं. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.