महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ (Nanded) में जनसभा को संबोधित करते हुए तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (Talangana CM KCR) केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. राव ने कहा कि आजादी के 75 सालों बाद अब मौका है कि देश की बागडोर किसान (Farmers) अपने हाथ में लें क्योंकि इतनी सरकारों के आने-जाने के बावजूद भी किसानों की समस्या का कोई हल नहीं निकाला गया.
राव बोले कि लिए आज तक किसानों के लिए ना तो पीने के लिए और ना ही सिंचाई के लिए पानी की उचित व्यवस्था की गई है. राव ने कहा कि BRS का नारा है अबकी बार, किसान सरकार. राव बोले कि मौजूदा वक्त में हर गली में चाइना बाजार लगा है और मेक इन इंडिया (Make in INDIA) जोक बन गया है.