केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) ने तेलंगाना में कथित भ्रष्टाचार के लिए राज्य की तेलंगाना राष्ट्र समिति - Telangana Rashtra Samithi (टीआरएस) सरकार पर जमकर हमला बोला और उस पर चुनावी वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया. हैदराबाद में बड़ी रैली कर एक तरह से शाह ने तेलंगाना में चुनावी शंखनाद भी कर दिया.
शाह ने साल 2023 के चुनाव में बीजेपी के राज्य की सत्ता में आने का भरोसा जताया. शाह ने बीजेपी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बंडी संजय कुमार की पदयात्रा के दूसरे चरण के समापन अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया.
शाह ने कहा कि प्रजा संग्राम यात्रा हैदराबाद के निजाम को बदलने की यात्रा है, जोकि परिवारवाद की मानसिकता के खिलाफ भी है. मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए शाह ने जनसभा में कहा, '' क्या हमे तेलंगाना के निजाम को बदलने की जरूरत है या नहीं?''
बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाह ने आरोप लगाया कि टीआरएस सरकार का चुनाव निशान गाड़ी है, जिसका स्टेयरिंग एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के हाथ में है.
शाह ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ( CM K. Chandrashekar Rao ) तेलंगाना को बंगाल बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि तेलंगाना की चंद्रशेखर राव सरकार ने मोदी सरकार की योजनाओं के नाम बदलने के अलावा कुछ नहीं किया.
शाह ने कहा कि ये यात्रा अरबों-खरबों का भ्रष्टाचार करने वाली टीआरएस पार्टी को उखाड़ फेंकने की यात्रा है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी राज्य में अल्पसंख्यक आरक्षण को समाप्त करेगी और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कोटा बढ़ाएगी.