महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार गिराने और ऐसे ही हालात तेलंगाना में पैदा करने के बीजेपी नेताओं के बयानों के बीच केसीआर बीजेपी पर आगबबूला हो गए हैं. केसीआर ने बीजेपी को खुली चुनौती दे दी है. तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख और सीएम केसीआर ने बीजेपी को खुली चुनौती दे दी है. केसीआर ने कहा कि जैसा महाराष्ट्र में हुआ अगर ऐसा तेलंगाना में बीजेपी नेताओं ने करने का सोचा भी तो वे केंद्र सरकार गिरा देंगे.
पीएम ने लोकतंत्र को ताक पर रखा: केसीआर
पीएम मोदी पर वार करते हुए केसीआर ने कहा कि पीएम मोदी ने लोकतंत्र को ताक पर रखकर 7 राज्यों की सरकारें गिरा दी हैं. केसीआर ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी तेलंगाना की सरकार गिराकर देखे. तो हम दिल्ली की सरकार को गिरा देंगे.
ये भी देखें: PM Modi in Hyderabad: KCR के गढ़ में पीएम मोदी की हुंकार, 'तेलंगाना के लोग चाहते हैं डबल इंजन की सरकार'
गौरतलब है कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बीजेपी का दो दिवसीय मेगा मंथन चला. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर पीएम मोदी तक मौजूद रहे. बीजेपी हैदराबाद में विजय संकल्प यात्रा के ज़रिए तेलंगाना की सियासत में खुद को मजबूत करना चाह रही है. जिसके लिए मेगाप्लान तैयार कर लिया गया है. बीजेपी के इसी रुख पर केसीआर ने बड़ा हमला बोला है.