Revanth Reddy on PM Modi: कांग्रेस का कोई मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)अगर अपना बड़ा भाई बताए...गुजरात मॉडल की तारीफ में कसीदे पढ़े...तो सुनकर हैरानी तो होगी ही...मीडिया में हलचल भी पैदा होगी.
'गुजरात मॉडल फॉलो करना होगा'
तो ऐसा ही कुछ किया है तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने. जिन्होंने तेलंगाना दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी को अपना बड़ा भाई बताया. रेवंत रेड्डी यहीं नहीं रुके उन्होंने साफ कहा कि अगर तेलंगाना को विकसित होना है तो 'गुजरात मॉडल' फॉलो करना होगा.
केंद्र से नहीं उलझना- रेवंत रेड्डी
रेवंत रेड्डी ने कहा कि वो केंद्र सरकार के साथ उलझना नहीं चाहेंगे और तेलंगाना को विकसित बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करेंगे. सीएम रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी को भरोसा दिया कि पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के सपने को साकार करने में तेलंगाना भी देश के साथ है.
ये भी पढ़ें: Donald Trump को बड़ी राहत, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की दी इजाजत