Telangana: आंध्रप्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी की बहन (Sister of Andhra Pradesh CM Jaganmohan Reddy) वाईएस शर्मिला ( YS Sharmila) ने रविवार को कहा कि तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान (Afghanistan) है और केसीआर इसका तालिबान(Taliban). YSR Telangana Party की चीफ शर्मिला ने कहा कि तेलंगाना के सीएम एक तानाशाह हैं, वह अत्याचारी हैं. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कोई भारतीय संविधान नहीं है, केवल केसीआर का संविधान है. '
उधर तेलंगाना में महबूबाबाद के विधायक और बीआरएस नेता शंकर नाइक (Mahabubabad MLA and BRS leader Shankar Naik) के खिलाफ कथित रूप से अनुचित टिप्पणी करने के आरोप में तेलंगाना पुलिस ने रविवार को वाईएस शर्मिला को हिरासत में ले लिया है. दरअसल शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए वाईएस शर्मिला ने महबूबाबाद के विधायक को नपुंसक तक कह दिया था.