Telangana News: हैदराबाद में तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव (Telangana CM K. Chandrasekhar Rao) से शनिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मुलाकात की. जिसकी तस्वीरें अब सामने आ रही है. इस दौरान सीएम केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) और आप सांसद राघव चड्डा (AAP MP Raghav Chadda) भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में नहीं आए 8 राज्यों के मुख्यमंत्री, जानिए क्या कहा
बैठक के बाद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेलंगाना के सीएम के रुख की जानकारी दी. उनका कहना कि के. चंद्रशेखर राव ने कहा है कि दिल्ली के लोगों को न्याय दिलाने के लिए वो आम आदमी पार्टी और दिल्ली की सरकार के साथ खड़े है. केन्द्र ने जो अध्यादेश पारित किया है वो लोकतंत्र के खिलाफ है, देश के संविधान के खिलाफ है. सीएम केजरीवाल के मुताबिक तेलंगाना के सीएम के समर्थन से उन्हें काफी ताकत मिली है.
इससे पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और राकांपा नेता शरद पवार से मुलाकात की थी. उन्होने बिहार के सीएम नीतीश कुमार, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से भी मिलकर समर्थन मांगा था.
मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया के सामने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल का समर्थन किया था. नीतीश ने सीएम केजरीवाल से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी.