आंध्र प्रदेश (Andrapradesh) के सीएम जगन मोहन रेड्डी (CM Jagan Moahn Reddy) की बहन वाईएस शर्मिला (YAS Sharmila) को हैदराबाद पुलिस (Hydrabaad Police) ने किया गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई.
दरअसल वाईएस शर्मिला ने मंगलवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के सरकारी आवास परिसर कार्यालय की ओर मार्च निकाला था. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया था. इस दौरान हैदराबाद पुलिस ने शर्मिला की गाड़ी को क्रेन से उठा लिया था. जब उनकी गाड़ी को क्रेन से उठाया गया तब शर्मिला खुद गाड़ी में मौजूद थी.
पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कथित हमले के विरोध में निकाला था मार्च
वीडियो में नजर आ रहा था कि मार्च के दौरान एक वाहन में सवार होकर उसे चला रही थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. शर्मिला ने जब वाहन से बाहर आने से मना किया तो पुलिस क्रेन लेकर आई और वाहन को उठाकर ले गई जबकि वह वाहन में ही बैठी रहीं. वाईएसआर तेलंगाना पार्टी प्रमुख ने ये मार्च तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस कार्यकर्ताओं के उन पर और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कथित हमले के विरोध में निकाला था.