बिहार में जातिगत जनगणना (caste census) के मुद्दे पर बीजेपी को बड़ा झटका (Tension of BJP increased ) देते हुए RJD ने JDU के साथ सरकार बनाने की बात कही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक RJD ने JDU को ऑफर दिया है कि CM नीतीश को बीजेपी के उन मंत्रियों को हटा देना चाहिए जो इस मुद्दे पर उनकी बात नहीं मान रहे.
ये भी देखें । PM Security Lapse Case: केंद्र की तीन सदस्यीय टीम फिरोजपुर पहुंची, उधर पंजाब सरकार ने भेजी अपनी रिपोर्ट
RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के रुख का ऐलान करते हुए इसे तेजस्वी यादव का संदेश बताया है. जगदानंद बोले कि अगर जातिगत जनगणना के मुद्दे पर नीतीश सरकार के सामने संकट आता है तो RJD सबकुछ भुलाकर तेजस्वी के नेतृत्व में नीतीश सरकार का साथ देगी. मालूम हो कि जेडीयू पहले ही साफ कर चुकी है कि उनकी पार्टी जातिगत जनगणना के लिए अटल है और जो लोग इसमें साथ नहीं देगें उन्हें बिहार की जनता सबक सिखाएगी.