Poonch Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना (IAF) के एक काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जिससे एक सैनिक शहीद हो गया जबकि चार घायल हैं. वहीं इस घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के अलावा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दुख जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.
आतंकी हमला बहुत ही शर्मनाक- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि जम्मू कश्मीर के पुंछ में हमारी सेना के काफिले पर कायराना और दुस्साहसी आतंकी हमला बहुत ही शर्मनाक है, दुखद है. शहीद जवान को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकसंतप्त परिजनों को संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. साथ ही उन्होंने लिखा कि हमले में घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं.
सेना के काफिले पर हमला कायराना हरकत- प्रियंका गांधी
वहीं प्रियंका गांधी ने भी दुख जताते हुए पोस्ट किया कि सेना के काफिले पर आतंकी हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, शर्मनाक एवं कायराना हरकत है. सभ्य समाज में हिंसा और आतंक की कोई जगह नहीं हो सकती. ऐसे कृत्यों की जितने कठोर शब्दों में निंदा की जाए, कम है. शहीद जवान को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि और शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.
आतंकवाद के खिलाफ देश के साथ- खरगे
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय वायुसेना के वाहन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले से बहुत दुखी हूं. हम इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और आतंकवाद के खिलाफ देश के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर वायु योद्धा के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. हम आशा करते हैं कि घायल वायु योद्धा जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और ईमानदारी से उनकी भलाई के लिए प्रार्थना करें. भारत अपने सैनिकों के लिए एकजुट है.
वायु सेना के काफिले पर हमला- संजय सिंह
वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पुंछ से अत्यंत दुखद खबर आ रही है, आतंकियों ने वायु सेना के काफ़िले पर हमला किया है. इस हमले में भारत माता के कई वीर जवान घायल हुए और एक जवान शहीद हुआ है. यह आतंकियों का बेहद घटिया, शर्मनाक और कायराना कृत्य है. उन्होंने ईश्वर से घायल जवानों के जल्दी स्वस्थ करने की प्रार्थना की. साथ ही उन्होंने लिखा कि मां भारती पर जान न्योछावर करने वाले वीर सपूत को भावभीनी श्रद्धांजलि, इस दुख की घड़ी में हम सभी उनके परिजनों के साथ हैं.
कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा- हिमंता
वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने शहीद जवान के श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. सीएम ने कहा कि इस नृशंस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय की पूरी ताकत का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयर फोर्स के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, 4 घायल