Congress ने Christmas पर आधारित ट्वीट्स के जरिए कई मुद्दों पर केंद्र सरकार पर तंज कसा. कांग्रेस ने बिना पहियों की गाड़ी पर सवार सैंटा की एक तस्वीर ट्वीट की और कैप्शन में लिखा- भगवान का शुक्र है कि सैंटा बेपहियों की गाड़ी की सवारी करते हैं, उन्हें ईंधन के लिए भारी कीमत चुकाने की जरूरत नहीं है. कल्पना कीजिए कि 95 रुपये प्रति लीटर की दर से बर्फ गिर रही है.
एक दूसरे ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा- क्रिसमस के लिए हम केवल एक सरकार चाहते हैं जो हमारी सुनती हो. भगवान का शुक्र है कि सांता हर किसी की इच्छा सुनते हैं क्योंकि मोदी जी केवल अपने मन की बात सुन रहे हैं.
वहीं, अपने तीसरें ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा- प्रधानमंत्री जनता को बेरोजगारी, महंगाई, गब्बर सिंह टैक्स का तोहफा दे रहे हैं. ऐसे तोहफों को जनता कबूल नहीं करेगी.
जबकि अपने चौथे ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा- इस क्रिसमस पर प्रधानमंत्री खुद को तोहफा दे रहे हैं- वो तोहफा है सेंट्रल विस्टा.
जनता को महंगाई का तोहफा और खुद को सेंट्रल विस्टा का. देश सच्चाई जानता है.
ये भी पढ़ें| Punjab Politics: 22 किसान संगठनों ने बनाई अपनी नई पार्टी, राजेवाल बोले- सभी 117 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव