ये तस्वीरें है AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हमले की... गुरुवार को हापुड़ में ये हमला तब हुआ जब ओवैसी चुनाव प्रचार करके दिल्ली लौट रहे थे...अब पुलिस ने हमले के दोनों आरोपियों सचिन और शुभम को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. अब तक की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे फेसबुक, ट्विटर, सोशल मीडिया पर ये ओवैसी भाइयों के भाषण सुनते थे और उनसे बेहद नफरत करते थे. अब इन दोनों आरोपियों के बारे में गहराई से जान लेते हैं
ओवैसी के हमलावरों की ‘कुंडली’
आरोपी सचिन पंडित ग्रेटर नोएडा के बादलपुर का रहने वाला है
लॉ का स्टूडेंट है सचिन, पिता प्राइवेट कंपनियों में ठेकेदार हैं
CM योगी और डिप्टी CM दिनेश शर्मा के साथ तस्वीरें वायरल
कुछ समय पहले ही ली थी बीजेपी की सदस्यता
दूसरा आरोपी शुभम सहारनपुर का रहने वाला है
10 वीं पास है और गांव में ही खेती करता है
शुभम का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला
दोनों के पास से पुलिस को कंट्री मेड मुंगेर टाइप पिस्टल मिली
पहले से हमले का प्लान बनाया था, हाल में खरीदी थी पिस्टल
बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में एक दो लोगों के नाम सामने आए हैं जिनसे इन्होंने हथियार खरीदे थे. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इस बीच पुलिस ने सचिन के परिजनों से गुरुवार देर रात को करीब 5 घंटे तक पूछताछ की.
चुनाव से जुड़े LIVE अपडेट के लिए CLICK करें
बता दें कि ओवैसी ने हमले की खुद जानकारी देते हुए एक फोटो भी शेयर की थी. इसमें उन्होंने दावा किया था कि 3-4 लोगों ने गाड़ी पर फायरिंग की और वे लोग हथियार छोड़कर भाग गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफ़ूज़ हैं.