NDA की बैठक के बाद दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक हो रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर ये महत्वपूर्ण बैठक हो रही है जिसमें INDIA ब्लॉक के सभी मेंबर पहुंचे हैं. सोनिया और राहुल गांधी भी इस बैठक में मौजूद हैं. इनके अलावा TMC, समाजवादी पार्टी, AAP, RJD समेत तमाम विपक्षी पार्टियों के नुमाइंदे इस बैठक में पहुंचे हैं. विपक्षी बैठक में सरकार बनाने पर मंथन हो रहा है. क्योंकि INDIA गठबंधन के खाते में कुल 232 सीटें आई हैं. लेकिन बहुमत का आंकड़ा 272 है. यानी 40 सीटें कम. ऐसे में जादुई आंकड़े को पार कैसे किया जाए इसी पर मंथन हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: नीतीश संग मुलाकात हुई, क्या बात हुई नहीं बता सकते- तेजस्वी यादव