PM नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इस इमारत में देश के अलग-अलग हिस्सों की मूर्तियां और आर्ट वर्क बनाए गए हैं. नई संसद के निर्माण में देशभर के अलग-अलग राज्यों से निर्माण कार्य और सामग्रियां इस्तेमाल हुईं. नई संसद के निर्माण कार्य के दौरान रॉ मैटेरियल देश भर से मंगाए गए. इसे इस तरह से समझा जा सकता है कि लोकतंत्र के मंदिर के निर्माण में एक भारत की परिकल्पना को साकार किया गया. ndtvकी खबर के मुताबिक ये सारी चीजे देश के अलग अलग हिस्सों से मगाई गई है.
ये भी पढ़े:नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सिक्योरिटी अलर्ट, ये रास्ते रहेंगे बंद
देश के अलग-अलग हिस्सों से मगाई गईं ये चीजें
- नई संसद के लिए सागौन (टिक वुड) की लकड़ी महाराष्ट्र के नागपुर से मंगाई गई है.
-सैंडस्टोन यानी बलुआ पत्थर (लाल और सफेद) राजस्थान के सरमथुरा से खरीदा गया है.
-नई संसद के लिए कार्पेट उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से मंगवाए गए.
-त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से बांस की लकड़ी की फ्लोरिंग मंगवाई गई है.
-स्टोन जाली वर्क्स राजस्थान के राजनगर और उत्तर प्रदेश के नोएडा से लिए गए हैं.
-अशोक प्रतीक को महाराष्ट्र के औरंगाबाद और राजस्थान के जयपुर से मंगवाया गया है.
-नई संसद के लिए अशोक चक्र को मध्य प्रदेश के इंदौर से लिया गया है.
-नई संसद भवन के लिए कुछ फर्नीचर मुंबई से भी मंगाए गए थे.
-लाल लाख राजस्थान के जैसलमेर से लिया गया है.
-राजस्थान के अंबाजी से सफेद संगमरमर पत्थर खरीदे गए हैं.
-केसरिया ग्रीन स्टोन राजस्थान के उदयपुर से मंगवाया गया है.
-पत्थर की नक्काशी का काम आबू रोड और उदयपुर से लिया गया. कुछ पत्थर राजस्थान के कोटपूतली से भी मंगवाए गए
-एम-सैंड को हरियाणा के चकरी दादरी, फ्लाई ऐश ब्रिक्स को एनसीआर हरियाणा और उत्तर प्रदेश से खरीदा गया था.
-ब्रास वर्क और प्री-कास्ट ट्रेंच गुजरात के अहमदाबाद से लिए गए.
-एलएस/आरएस फाल्स सीलिंग स्टील संरचना दमन और दीव से ली गई.