मुंबई को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ( Shiv Sena Leader Sanjay Raut ) के दावे के बाद नई राजनीति शुरू हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी मुंबई को एक केंद्रशासित प्रदेश ( Union Territory ) बनाने की तैयारी कर रही है. राउत ने अपने आरोपों को साबित करने के लिए सबूत होने का भी दावा किया. शिवसेना नेता ने कहा कि इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ( Home Ministry ) में एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया है.
मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने कहा कि ये सब बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ( Former MP Kirit Somaiya ) सहित बिल्डरों और कारोबारियों की साजिश है. मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने से जुड़ा प्रेजेंटेशन (इसी ग्रुप ने) गृह मंत्रालय को दिया है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर धन भी इकट्ठा किया गया है. ये सब महीनों से चल रहा है. जो मैं कह रहा हूं, उसे साबित करने के लिए मेरे पास साक्ष्य भी मौजूद हैं. राउत ने कहा कि सीएम को भी इसकी जानकारी है.
राउत ने आगे ये भी कहा कि किरीट सोमैया की लीडरशिप वाला ये ग्रुप अगले कुछ महीने में कोर्ट का रुख भी कर सकता है. वह दावा कर सकता है कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मराठी लोगों की आबादी ( Marathi Population in Mumbai ) कम हो गई है, इसलिए महानगर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाए.