मोदी सरकार (Modi government) ने नए साल से पहले लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने ऐलान किया है कि 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट (National Food Security Act) के तहत मुफ्त अनाज मिलेगा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि राशन (free ration) के लिए अब गरीबों को एक भी रुपये नहीं करना होगा. इसके लिए केंद्र सरकार पर हर साल 2 लाख करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा.
एक साल फ्री राशन
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बताया कि सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत चावल, गेहूं और मोटा अनाज 3,2,1 रुपये प्रति किलो की दर से देती है. लेकिन अब दिसंबर 2023 तक यह पूरी तरह से मुफ्त मिलेगा. बता दें, इस योजना को सबसे पहले मार्च 2020 में 3 महीनों यानी के लिए लाया गया है. इस योजना की शुरुआत 3 महीने के लिए की गई थी. अब तक इस स्कीम के 7 चरण हो चुके हैं. मार्च 2022 में इसे 6 महीने के लिए बढ़ाया गया. उसके बाद तीन महीनों के लिए यानी दिसंबर तक बढ़ाया गया. अब मोदी सरकार ने फैसला किया है कि इस योजना को एक साल तक के लिए बढ़ा दिया जाए. इसका लाभ करीब 81.35 करोड़ लोगों को मिलेगा.