राजस्थान (Rajasthan) में बीजेपी विधायक का एक वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. दरअसल राजस्थान में लंपी बीमारी (Rajasthan Lumpi Disease) कहर बरपा रही है और इसी को लेकर सोमवार को BJP विधायक सुरेश रावत (BJP MLA Suresh Rawat) अनोखे तरीके से सरकार के खिलाफ विरोध जता रहे थे. बीजेपी विधायक लंपी वायरस (lumpy virus) से पीड़ित गाय को लेकर विधानसभा में पहुंच गए, लेकिन तभी एक ऐसा वाक्या हुआ, जिससे विधायक जी थोड़ी देर के लिए चौंक गए. विधानसभा के बाहर जब विधायक मीडिया को बयान दे रहे थे, तभी शोर-शराबे के बीच गाय बिदक गई और रस्सी छुड़ाकर भाग निकली. गाय को पकड़ने के लिए विधायक के समर्थकों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया और विधायक जी भी एकदम से शांत हो गए.
विरोध जताने के लिए लाए गाय
बता दें कि राजस्थान में सरकारी आंकड़ों के अनुसार लंपी बीमारी से 57 हजार से ज्यादा गौवंश की मौत हो चुकी है. पुष्कर से BJP विधायक सुरेश सिंह रावत एक गाय लेकर अपना विरोध जताने पहुंचे थे. अपने हाथ में लाठी पकड़े हुए विधायक ने कहा कि पूरे राजस्थान में गोवंश लंपी बीमारी से ग्रस्त हैं, लेकिन राज्य सरकार सो रही है. गाय के भागने पर भी सुरेश रावत ने सरकार को घेर लिया. उन्होंने कहा कि गाय माता सरकार से नाराज हैं, इसीलिए वो विधानसभा नहीं आना चाहती. यही कारण था कि वह यहां से भाग गई.
Jodhpur News: जब डॉक्टर साहब को आया कुत्ते पर गुस्सा...! अब क्रूर डॉक्टर के खिलाफ हुई ये कार्रवाई