No Confidence Motion: लोकसभा (Lok Sabha) के स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) को स्वीकार कर लिया. अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में 8 से 10 अगस्त के बीच चर्चा होगी, पीएम मोदी (PM Modi) 10 अगस्त को अपना जवाब अविश्वास प्रस्ताव पर देंगे. आपको बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई (Congress MP Gaurav Gogoi) ने पेश किया था.
ये भी पढ़ें : Delhi Ordinance Bill: लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल पेश, बुधवार को होगी चर्च
गौरतलब है कि मानसून सत्र के शुरु होते ही विपक्ष मांग कर रहा है कि पीएम मोदी संसद के अंदर मणिपुर हिंसा पर चर्चा करें और जवाब दें. वहीं, सत्ता पक्ष का कहना है कि वह मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है.
विपक्षी पार्टियों का कहना है कि उन्हें पता है कि उनके पास बहुमत नहीं है कि वे मोदी सरकार को विश्वास प्रस्ताव में हरा सकें लेकिन मणिपुर हिंसा पर पीएम नरेंद्र मोदी के जवाब के लिए यही आखिरी चारा है.
बीते 26 जुलाई को लोकसभा में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने बुधवार को नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. पिछले नौ सालों में यह दूसरी बार होगा जब यह सरकार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेगी.
आपको बता दें कि इससे पहले, जुलाई, 2018 में मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया था. इस अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में सिर्फ 126 वोट पड़े थे, जबकि इसके खिलाफ 325 सांसदों ने मत दिया था.
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र सरकार संशोधन विधेयक 2023’ पेश किया. इस विधेयक पर आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली सेवा अध्यादेश का स्थान लेने वाले विधेयक को संसद में पेश अब तक का सबसे ‘‘अलोकतांत्रिक’’ दस्तावेज़ करार देते हुए कहा कि यह लोकतंत्र को ‘‘बाबूशाही’’ में तब्दील कर देगा.